scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर 'दिलवाले' से 'बाजीराव मस्तानी' की भिड़ंत जारी है

एक तरफ जहां बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख और काजोल का जिक्र आता है, वहां इनके सामने कोई आसानी से नहीं टिक सकता.

Advertisement
X
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी'
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी'

Advertisement

एक तरफ जहां बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी शाहरुख और काजोल का जिक्र आता है, वहां इनके सामने कोई आसानी से नहीं टिक सकता. लेकिन 'दिलवाले' की इस सुपरहिट जोड़ी से फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की रणवीर-दीपिका की जोड़ी जिस तरह टक्कर ले रही है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.

'दिलवाले' के सामने भले ही 'बाजीराव मस्तानी' का ओपनिंग वीकेंड कुछ खास न रहा हो, लेकिन यह फिल्म धीरे धीरे पॉपुलैरिटी बटोर रही है और अपना कलेक्शन भी बढ़ा रही है.

 

रिलीज के पांच दिन बाद संजय लीला भंसाली की डायरेक्ट की हुई यह फिल्म भारत में 66.42 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. यही नहीं, बीते सोमवार 22 दिसंबर को तो इसने 'दिलवाले' को टेकओवर भी कर लिया. एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'दिलवाले' का सोमवार का कलेक्शन रहा 10.09 करोड़ रुपए, जबकि 'बाजीराव मस्तानी' ने इस दिन 10.25 करोड़ कमा लिए.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बाजीराव मस्तानी ने सोमवार को दिलवाले को ओवरटेक किया. अब देखना होगा कि अगले वीकेंड (25-27 दिसंबर) दोनों फिल्में कैसा परफॉर्म करती हैं.'

हालांकि बीते मंगलवार को भी दोनों फिल्में लगभग टक्कर पर ही रहीं. सभी क्रिटिक्स का मानना है कि 'बाजीराव मस्तानी' का कॉन्टेंट दमदार है, लेकिन अपनी रिलीज 'दिलवाले' के साथ क्लैश करने कि वजह से यह वीकेंड पर थोड़ी धीमी पड़ गई . यह फिल्म मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव और उनकी दूसरी बीवी मस्तानी कि प्रेम कहानी के बारे में है.

Advertisement
Advertisement