रणवीर सिंह ने बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में अभिनय का समय मुश्किल था और इसका उन पर काफी प्रभाव पड़ा है.
रणवीर बुधवार को फिल्म के पोस्टर लॉन्च पर नजर आए. रणवीर 18वीं सदी के मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने बताया, 'यह शारीरिक मांग की फिल्म है, इसलिए मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की. यहां तक की फिल्म के लिए अभिनय करना मुश्किल था. मैं खुश हूं कि मुझे यह किरदार मिला.' उन्होंने कहा, 'फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' ने मुझमें व्यक्तिगत और पेशेवर बदलाव किए हैं. फिल्म में मुझे समझदार और प्रभावशाली इंसान बनाया है.'
रणवीर से जब असल जिंदगी और पर्दे पर 'बाजीराव मस्तानी' की समानता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बाजीराव की जिंदगी में बहुत ड्रामा है.' फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी दिन शाहरुख खान और काजोल की रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले' भी रिलीज हो रही है.
इनपुट: IANS