scorecardresearch
 

'बाजीराव मस्तानी' का चौथा गाना 'मलहारी' रिलीज

संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्‍म 'बाजीराव मस्‍तानी' का नया सॉन्‍ग 'मल्‍हारी' शनिवार को लॉन्‍च किया गया.

Advertisement
X
अभिनेता रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह

'बाजीराव मस्तानी' के तीन गानों के बाद एक और गाना 'मलहारी' लॉन्च हो गया है. रणवीर एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

रणवीर ने ट्विटर पर गाना शेयर किया. रणवीर ने लिखा , 'खूबसूरत लावणी...'

यह गाना इस फिल्म के नायक पेशवा बाजीराव के वास्तविक योद्धा स्वरूप को दर्शाता है जिसमें रणवीर अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे. यह विक्ट्री एंथम विशाल डडलानी ने गाया है और गणेश आचार्या ने इसे कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को भोपाल में लॉन्च किया.

रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement