'बाजीराव मस्तानी' के तीन गानों के बाद एक और गाना 'मलहारी' लॉन्च हो गया है. रणवीर एक अलग लुक में नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने ट्विटर पर गाना शेयर किया. रणवीर ने लिखा , 'खूबसूरत लावणी...'
WAAT
LAAWLEEE !!!!! Here it is ...!!! https://t.co/CBvVqNOJ2Z #rage #anthem #Malhari
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 29, 2015
यह गाना इस फिल्म के नायक पेशवा बाजीराव के वास्तविक योद्धा स्वरूप को दर्शाता है जिसमें रणवीर अपनी जीत का जश्न मनाते हुए नजर आएंगे. यह विक्ट्री एंथम
विशाल डडलानी ने गाया है और गणेश आचार्या ने इसे कोरियोग्राफ किया है. इस गाने को भोपाल में लॉन्च किया.रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.