कई दिनों से 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'पिंगा' का इंतजार चल रहा था. कल पेरिस के आतंकी हमलों की वजह से यह गाना लॉन्च नहीं किया गया और आखिरकार आज 'पिंगा' गाना रिलीज हो गया.
इस गाने में काशीबाई के अवतार में प्रियंका चोपड़ा और मस्तानी के रोल में दीपिका पादुकोण एक दूसरे के साथ नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं. यह मराठी लावणी नृत्य के रूप में शूट किया गया जिसमें दोनों अभिनेत्रियां मराठी वेशभूषा में दिखाई दे रही हैं.
इससे पहले संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दिक्षित के साथ फिल्म 'देवदास' का गाना शूट किया था जहां दोनों अभिनेत्रियां एक साथ एक ही गाने में नजर आई थी.
Watch the marvellous performance by both @priyankachopra and @deepikapadukone in #Pinga! :)
https://t.co/7AVXYtk5t2 pic.twitter.com/rJTlnLwSiZ
— Eros Now (@ErosNow) November 15, 2015
इस गाने को सिद्धार्थ गरिमा ने लिखा, श्रेया घोषाल और वैशाली माड़े ने गाया है और इसकी धुन खुद संजय लीला भंसाली ने बनाई है.रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.