scorecardresearch
 

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का 'पिंगा' गाना रिलीज

कई दिनों से 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'पिंगा' का इंतजार चल रहा था. कल पेरिस के आतंकी हमलों की वजह से यह गाना लॉन्च नहीं किया गया और आखिरकार आज 'पिंगा' गाना रिलीज हो गया.

Advertisement
X
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना पिंगा
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का गाना पिंगा

कई दिनों से 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'पिंगा' का इंतजार चल रहा था. कल पेरिस के आतंकी हमलों की वजह से यह गाना लॉन्च नहीं किया गया और आखिरकार आज 'पिंगा' गाना रिलीज हो गया.

Advertisement

इस गाने में काशीबाई के अवतार में प्रियंका चोपड़ा और मस्तानी के रोल में दीपिका पादुकोण एक दूसरे के साथ नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं. यह मराठी लावणी नृत्य के रूप में शूट किया गया जिसमें दोनों अभिनेत्रियां मराठी वेशभूषा में दिखाई दे रही हैं.

इससे पहले संजय लीला भंसाली ने ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दिक्षित के साथ फिल्म 'देवदास' का गाना शूट किया था जहां दोनों अभिनेत्रियां एक साथ एक ही गाने में नजर आई थी.

 

इस गाने को सिद्धार्थ गरिमा ने लिखा, श्रेया घोषाल और वैशाली माड़े ने गाया है और इसकी धुन खुद संजय लीला भंसाली ने बनाई है.

रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' 18 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement