एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों सिर्फ और सिर्फ अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग और उसके प्रोमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक 60 फीट ऊंचा पोस्टर भी लॉन्च किया और इस फिल्म से जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी दिए.
वो दिन याद आता है जब आपको फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की कहानी सुनाई गई थी?
मुझे अभी भी याद है जब राइटर प्रकाश जी ने मुझे यह कहानी सुनाई थी और मैंने उस वक्त थोड़ा समय लिया था. बहुत ही इमोशनल फिल्म है.
फिल्म. फिल्म का पोस्टर लॉन्च होने के बाद मैं अब थोड़ा नर्वस भी फील कर रहा हूं.
बाजीराव बनना मुश्किल था?
बाजीराव जी बहुत ही महान योद्धा थे. मैंने पूरी मेहनत से उनके किरदार को निभाने की कोशिश की है.
आजकल कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बिल्कुल शाहरुख और काजोल जैसी है.
मुझे लगता है कि शाहरुख-काजोल और रणबीर-दीपिका की अलग-अलग जोड़ियां हैं और उनकी एक दूसरे से तुलना करना सही नहीं है.
दीपिका पादुकोण किसके साथ ज्यादा हॉट लगती हैं, आपके साथ या रणबीर कपूर के साथ?
(हंसते हुए) मेरे साथ. ये भी कोई सवाल हुआ. आपने सुना नहीं 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है'.
'बाजीराव' के किरदार और खुद की असल जिंदगी में कोई समानता पाते हैं?
नहीं, बिल्कुल नहीं, वो महान योद्धा थे और उनका किरदार निभाना ही बेहद मुश्किल था. उनका किरदार निभाने के लिए मैंने खुद को एक होटल रूम
में 3 हफ्तों तक बंद कर लिया था. फिर उस रोल को निभाया.
सलमान खान को इस बात का दुख है कि वो 'बाजीराव मस्तानी' नहीं कर पाए, इस पर क्या कहना चाहेंगे?
हां, सलमान सर बाजीराव की ओरिजिनल चॉइस थे लेकिन मैंने ऑन स्क्रीन बाजीराव बनने के लिए बहुत ही मेहनत की है और मुझे आशा है की मैं
उन्हें (सलमान) गर्व महसूस करा सकूंगा.