बॉलीवुड के दिग्गज सितारों की दो बड़ी फिल्में इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही हैं. एक है संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट यानी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और दूसरी है रोहित शेट्टी की एक्शन पैक रोमांटिक फिल्म 'दिलवाले' वो भी बॉलीवुड की सुपर डूपर हिट जोड़ी शाहरुख और काजोल के साथ.
जाहिर सी बात है जहां शाहरुख काजोल हैं तो दर्शकों को एक विजुअल डिलाइट मिलना लाजमी है. लेकिन इस रेस में दीपिका भी ज्यादा पीछे नहीं है दीपिका की अदायगी किसी परिचय का मोहताज नहीं. तो सवाल यह उठता है कि आखिर दर्शक इस शुक्रवार किस फिल्म को देखना चाहते हैं. आजतक पोल पर यही सवाल जब पाठकों से पूछा गया तो इस सवाल पर 75.1% लोगों ने बाजीराव के लिए हामी भरी और केवल 24.9% पाठकों ने 'दिलवाले' देखने की इच्छा जताई.
इन आंकड़ों से यह साफ जाहिर है कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में दीपिका और रणवीर सिंह की कैमिस्ट्री बरसों से गोल्डन जोड़ी कही जाने वाली शाहरुख काजोल की जोड़ी पर भारी पड़ गई है. खैर इसमें कोई दो राय नहीं कि दोनों फिल्में बड़े बजट में बनी हैं और दोनों की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की भी उम्मीद जताई जा रही है. लेकिन शाहरुख काजोल की फिल्म 'दिलवाले' को आखिर रिडर्स क्यों नकारते नजर आ रहे हैं. बहरहाल आपको बता दें कि कई रिडर्स पर शाहरुख के असहिष्णुता वाले बयान का नेगेटिव असर उनके कमेंट्स में नजर आ रहा है. क्योंकि कई रिडर्स ने उन्हें देशद्रोही कहकर उनकी फिल्म को ना देखने का मन बना लिया.
हालांकि शाहरुख खान ने बुधवार को अपने असहिष्णुता वाले बयान को लेकर माफी भी मांग ली.