बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर शानदार है.
एरोज ने ट्विटर अकाउंट से इस ट्रेलर को ट्वीट किया है. ट्रेलर में आपको पेशवा के किरदार में रणवीर काफी मजबूत दिख रहे हैं. वहीं, मस्तानी बनकर दीपिका पादुकोण एक बार फिर आपको हैरान कर जाएगी. प्रियंका काशीबाई बनकर दमदार दिख रही हैं.
The most awaited trailer of 2015 is finally here! #BajiraoMastaniTrailer https://t.co/ELnY5iPt7m
@RanveerOfficial pic.twitter.com/r9pTtgjOfO
— Eros Now (@ErosNow) November 20, 2015
'बाजीराव मस्तानी' , कहानी है बाजीराव पेशवा उनकी रानी काशीबाई और प्रेमिका मस्तानी की. यह प्यार का त्रिकोण संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है और एरोस
इंटरनेशनल के बैनर तले यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.