फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को रिलीज हुए सिर्फ 5 दिन हुए हैं और साल के 'गिल्ड अवार्ड्स' में इस फिल्म ने 9 अवॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं.
इस अवॉर्ड समारो में रणवीर सिंह को 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर चुना गया. इसके अलावा दीपिका पादुकोण भी बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया लेकिन फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए नहीं बल्कि फिल्म पीकू के लिए. मंगलवार को आयोजित इस अवॉर्ड समारोह में बाजीराव मस्तनी के लिए संजय लीला भंसाली को बेस्ट डायरेक्टर चुना गया. बेस्ट सिनमेटोग्राफी, बेस्ट साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट डायलॉग और स्पोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी फिल्म बाजीराव मस्तानी ने जीते.
इसके अलावा इस अवॉर्ड समारोह में सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 4 अवॉर्ड्स जीते, जिनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एक्टर इन स्पोर्टिंग रोल शामिल है. गिल्ड अवॉड्र्स में स्टैंड अप कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा को साल के बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया, यह अवॉर्ड कपिल को उनकी डेब्यू फिल्म किस किस को प्यार करूं के लिए मिला.
गिल्ड अवॉर्ड्स की शाम को और भी रौनक बनाया दिग्गज सितारों की परफॉर्मेंस ने. इस समारोह में प्रियंका चोपड़ा ने अपने हिट नबंर्स के अलावा 'बाजीराव मस्तानी' के गाने 'पींगा' पर भी परफॉर्म किया. इसके अलावा अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस शाम को और रंगीन बना दिया.