सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान ने 3 साल पूरे कर लिए हैं. मूवी में सलमान के अलावा करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हर्षाली मल्होत्रा मुख्य भूमिका में थे. 3 साल पूरे होने पर चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली ने सलमान संग एक अनसीन फोटो शेयर की है.
सोशल मीडया पर फोटो शेयर करते हुए हर्षाली ने लिखा- “Unseen poster of #bajrangibhaijaan #3yearsofbajrangibhaijaan #immense #love #gratitude #happiness #actorlife #harshaalimalhotra #beingsalmankhan #kabirkhankk.”
जब दस का दम शो के बीच सलमान ने लगाया शिल्पा शेट्टी को फोन
शेयर की गई फोटो में सलमान खान ने हर्षाली को अपने कंधे पर बैठा रखा है. सलमान और हर्षाली दोनों एक-दूसरे को देख रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर बेहद क्यूट है.
नौ साल बाद आए सलमान के '10 का दम' ने किया निराश, नहीं बढ़ेगा आगे
बता दें, बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स ने जमकर सराहा था. बजरंगी भाईजान सलमान खान की 300 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म थी. मूवी ने भारत के अलावा विदेश में भी शानदार कमाई की थी. फिल्म ने चीन में जबरदस्त कमाई की.