scorecardresearch
 

'बजरंगी भाईजान' ने 9 दिन में कमा लिए 200 करोड़, टूटा PK और 'धूम-3' का रिकॉर्ड

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख दी है. इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' और 'धूम-3' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने शनिवार को ताबड़तोड़ बढ़त बनाते हुए 20.05 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ पवन, मुन्नी और चांद मोहम्मद की तिकड़ी ने 217.82 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है.

Advertisement
X
फिल्म के एक सीन में सलमान, हर्षाली और नवाजउद्दीन
फिल्म के एक सीन में सलमान, हर्षाली और नवाजउद्दीन

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख दी है. इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' और 'धूम-3' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने शनिवार को ताबड़तोड़ बढ़त बनाते हुए 20.05 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ पवन, मुन्नी और चांद मोहम्मद की तिकड़ी ने 217.82 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है.

Advertisement

बॉलीवुड में अभी तक सबसे जल्दी 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों में 'पीके' और 'धूम-3' का नाम था. दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के 9वें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. 'बजरंगी भाईजान ' भी रिलीज के 9वें दिन इस क्लब में आ चुकी है, जबकि 9वें दिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

आमिर खान की 'पीके' ने जहां 9वें दिन 214 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ क्लब में एंट्री मारी थी, वहीं 'धूम-3' रिलीज के बाद 9 दिन में 207.5 करोड़ रुपये कमा पाई थी. जबकि इन सब को पीछे छोड़ते हुए सलमान खान की फिल्म ने नौ दिन में सबसे ज्यादा 217.82 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

Advertisement

शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल
दिलचस्प बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. फिल्म ने शनिवार को 20.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई 13.15 करोड़ रुपये थी. खास बात यह भी है एक साल पहले 25 जुलाई को ही सलमान खान की 'किक' भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी 200 करोड़ क्लब में शामिल है. ऐसे में 'बजरंगी भाईजान ' सलमान खान की दूसरी फिल्म है, जो इस इलिट क्लब का हिस्सा बनी है.

इससे पहले रिलीज के दिन यानी 17 जुलाई को जहां फिल्म ने 27.25 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 36.60 करोड़, तीसरे दिन 38.75 करोड़, चौथे दिन 27.05 करोड़, 5वें दिन 21.40 करोड़ और छठे दिन 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की. 200 करोड़ क्लब में और कौन-कौन
आमिर खान की 'पीके', 'धूम-3' और 'थ्री इडियट्स', सलमान खान की 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' के अलावा शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर', रितिक रोशन की 'कृष 3' और 'बैंग बैंग' 200 करोड़ क्लब में शामिल है.

Advertisement
Advertisement