सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने अपनी रिलीज के 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नई इबारत लिख दी है. इस फिल्म ने आमिर खान की 'पीके' और 'धूम-3' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म ने शनिवार को ताबड़तोड़ बढ़त बनाते हुए 20.05 करोड़ की कमाई की है और इसी के साथ पवन, मुन्नी और चांद मोहम्मद की तिकड़ी ने 217.82 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है.
बॉलीवुड में अभी तक सबसे जल्दी 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों में 'पीके' और 'धूम-3' का नाम था. दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के 9वें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. 'बजरंगी भाईजान ' भी रिलीज के 9वें दिन इस क्लब में आ चुकी है, जबकि 9वें दिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
आमिर खान की 'पीके' ने जहां 9वें दिन 214 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ क्लब में एंट्री मारी थी, वहीं 'धूम-3' रिलीज के बाद 9 दिन में 207.5 करोड़ रुपये कमा पाई थी. जबकि इन सब को पीछे छोड़ते हुए सलमान खान की फिल्म ने नौ दिन में सबसे ज्यादा 217.82 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल
दिलचस्प बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. फिल्म ने शनिवार को 20.5 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई 13.15 करोड़ रुपये थी. खास बात यह भी है एक साल पहले 25 जुलाई को ही सलमान खान की 'किक' भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी 200 करोड़ क्लब में शामिल है. ऐसे में 'बजरंगी भाईजान ' सलमान खान की दूसरी फिल्म है, जो इस इलिट क्लब का हिस्सा बनी है.
#BajrangiBhaijaan continues to take GIANT strides. Witnesses MASSIVE jump on Sat. Week 2: Fri 13.15 cr, Sat 20.05 cr. Total: ₹ 217.82 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 26, 2015
इससे पहले रिलीज के दिन यानी 17 जुलाई को जहां फिल्म ने 27.25 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 36.60 करोड़, तीसरे दिन 38.75 करोड़, चौथे दिन 27.05 करोड़, 5वें दिन 21.40 करोड़ और छठे दिन 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की.
#BajrangiBhaijaan Fri 27.25 cr, Sat 36.60 cr, Sun 38.75 cr, Mon 27.05 cr, Tue 21.40 cr, Wed 18.02 cr, Thu 15.55 cr. Total: ₹ 184.62 cr. WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2015
200 करोड़ क्लब में और कौन-कौन