चीन में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते बजरंगी भाईजान की कमाई चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार चुकी है. इस तरह से सलमान खान की इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 750 करोड़ रुपये से ज्यादा की कलेक्शन कर ली है.
चीनी बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान ने आमिर को पछाड़ा, बनाया ये रिकॉर्ड
चीन में Little Lolita Monkey God Uncle के नाम से रिलीज हुई बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म PK को पछाड़ने के लिए तैयार है. फिल्म पीके ने चीन में लगभग 129 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी . चीन में शानदार प्रदर्शन कर रही बजरंगी भाईजान को वर्ड ऑफ माउथ फैक्टर का काफी फायदा मिल रहा है. बता दें बजरंगी भाईजान चीन के बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी .बजरंगी भाईजान की चीन में कमाई का आंकड़ा 127 करोड़ तक पहुंच चुका है और इस फिल्म को और दर्शक मिलने की पूरी उम्मीद है.
चीन में छाई बजरंगी भाईजान, 4 दिन में कमाई 60 करोड़ के पार#BlackPanther opens with a BIG BANG in China, grabbing a big chunk of the market share... #BajrangiBhaijaan retains No 5 spot in Top 10 charts... Starts Week 2 on a HEALTHY NOTE... Biz should grow on Sat and Sun...
[Week 2]
Fri $ 1.75 mn
Total: $ 19.77 million [₹ 128.51 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2018
हालांकि अभी भी आमिर खान की फिल्में ही चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. आमिर खान की फिल्म दंगल 1200 करोड़ रुपये और सीक्रेट सुपर स्टार 800 रुपये की कमाई कर चीन के चार्ट पर टॉप हाइएस्ट ग्रॉसर बॉलीवुड फिल्में हैं. भारतीय बाक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये बंटोरने वाली बजरंगी भाईजान चीन में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. अब देखना ये है कि क्या भाईजान की ये फिल्म चीन में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करती है या नहीं?
चीन में फिल्मी फैन्स के बीच बड़ रही बॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलेरिटी के चलते अब बॉलीवुड हिन्दी मीडियम के मेकर्स ने भी अपनी फिल्म को चीन में रिलीज करने का फैसला किया है. इरफान खान और सबा कमर स्टारर इस फिल्म को 4 अप्रैल को रिलीज करने की बात कही जा रही है.