सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. महज 6 दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
देशभर में 6 दिन में इस फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने करीब 169.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसके अलावा सलमान की इस फिल्म को विदेशों में भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. दुनिया भर में 304 करोड़ की कमाई दर्ज करवाने वाली इस फिल्म ने सलमान की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने 265 करोड़ की कमाई की थी.
कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स और रॉकलाइन वेंकटेश ने किया है. फिल्म की कहानी एक मूक-बधिर पाकिस्तानी लड़की और एक भारतीय पुरुष की दोस्ती पर आधारित है. इस फिल्म में मूक-बधिर बच्ची का किरदार चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया है.