सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' का बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई करना जारी है. 294.98 करोड़ रुपये कमा चुकी यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये का आकड़ा छूने जा रही है.
17 जुलाई को रिलीज हुई 'बजरंगी भाईजान' की कहानी एक पाकिस्तानी गूंगी बच्ची और भारतीय युवक के इर्दगिर्द घूमती है. फिल्म में करीना कपूर , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा भी हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'बजरंगी भाईजान' (तीसरे सप्ताह) मजबूत बनी हुई है. शुक्रवार को 4.11 करोड़, शनिवार को 6.80 करोड़, रविवार को 9.07 करोड़ और सोमवार को 2.75 करोड़ रुपये कमाए. कुल कमाई 294.98 रुपये. ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर.'
उन्होंने कहा कि फिल्म ने आमिर खान की 'धूम 3' की कमाई को पीछे छोड़ दिया है और दूसरी सर्वाधिक कमाई
करने वाली फिल्म बन गई है.
#BajrangiBhaijaan remains STRONG. [Week 3] Fri 4.11 cr, Sat
6.80 cr, Sun 9.07 cr, Mon 2.75 cr. Total: ₹ 294.98 cr. ATBB.
— taran
adarsh (@taran_adarsh) August
4, 2015
तरण ने लिखा, 'बजरंगी भाईजान' ने 'धूम 3' को पीछे छोड़ा. दूसरी ('पीके' के बाद) सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है.
इनपुट: IANS