चीन के बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने कमाई के मामले में आमिर खान की पीके को पछाड़ दिया है. फिल्म अब तक 150.75 करोड़ की कमाई कर चुकी है. रिलीज के दूसरे हफ्ते बजरंगी भाईजान की कमाई ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था.
#BajrangiBhaijaan shows EXCEPTIONAL TRENDING in China... Biz on *second Sat* [$ 3.35 mn] is HIGHER than *first Sat* [$ 3.13 mn] and also *first Sun* [$ 3.17 mn]... Crosses ₹ 150 cr in 9 days...
[Week 2]
Fri $ 1.75 mn
Sat $ 3.35 mn
Total: $ 23.19 million [₹ 150.75 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2018
चीन में Little Lolita Monkey God Uncle के नाम से रिलीज हुई बजरंगी भाईजान ने चीन के बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म PK को पछाड़ दिया है. फिल्म पीके ने चीन में लगभग 129 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी.
चीन में शानदार प्रदर्शन कर रही बजरंगी भाईजान को वर्ड ऑफ माउथ फैक्टर का काफी फायदा मिल रहा है. बता दें बजरंगी भाईजान चीन के बॉक्स ऑफिस पर अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
सलमान के TV शो दस का दम का टीजर रिलीज, Video
हालांकि अभी भी आमिर खान की फिल्में ही चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं. आमिर खान की फिल्म दंगल 1200 करोड़ रुपये और सीक्रेट सुपर स्टार 800 रुपये की कमाई कर चीन के चार्ट पर टॉप हाइएस्ट ग्रॉसर बॉलीवुड फिल्में हैं. भारतीय बाक्स ऑफिस पर 320.34 करोड़ रुपये बंटोरने वाली बजरंगी भाईजान चीन में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. अब देखना ये है कि क्या भाईजान की ये फिल्म चीन में 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करती है या नहीं?