सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का खुमार जैसे दर्शकों के दिलो दिमाग से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. यही वजह है जो इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई जारी है.
इस फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते 184.62 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज
करवाकर आमिर खान की फिल्म 'पीके' और शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दिग्गज एक्टर आमिर खान
की फिल्म ने पहले हफ्ते 183.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शाहरुख की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने 157.57 करोड़ रुपये की
कलेक्शन की थी. 'बजरंगी भाईजान' के इस नए रिकॉर्ड के बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी
दी.
#BajrangiBhaijaan Fri 27.25 cr, Sat 36.60 cr,
Sun 38.75 cr, Mon 27.05 cr, Tue 21.40 cr, Wed 18.02 cr, Thu 15.55 cr. Total: ₹ 184.62 cr. WOW!
—
taran adarsh (@taran_adarsh) July 24,
2015
Records are meant to be shattered. And #BajrangiBhaijaan is doing just that. Crosses
*Week 1* biz of #PK [₹ 183.09 cr] & #HNY [₹ 157.57 cr].
— taran adarsh
(@taran_adarsh) July 24,
2015