बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 36.10 करोड़ की कमाई की.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार शुक्रवार को 27.25 करोड़ और शनिवार के दिन 36.50 करोड़ की कमाई कर चुकी बजरंगी भाईजान, शायद रविवार के दिन की फिल्म 'किक' के 83.83 करोड़ के रिकॉर्ड को पार कर जाए.
#BajrangiBhaijaan Fri 27.25 cr, Sat 36.50 cr [Eid]. Total: ₹ 63.75 cr. FANTABULOUS... Should surpass #Kick opening weekend biz: ₹ 83.83 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2015
वैसे शुक्रवार और शनिवार की कमाई कुल मिलाकर 63.75 करोड़ रुपये की है और रविवार के दिन भी थिएटर में टिकट मिलना नामुमकिन सा है क्योंकि टिकट की बुकिंग
पहले से ही लोगों ने बुक की हुई है.फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान और हर्षाली मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं.