scorecardresearch
 

'बजरंगी भाईजान' की कमाई 300 करोड़ के पार, बॉलीवुड की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर यह फिल्म बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

Advertisement
X
'बजरंगी भाईजान'
'बजरंगी भाईजान'

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए देशभर में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर यह फिल्म बॉलीवुड  की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

Advertisement

इस रेस में पहले पायदान पर आमिर खान की फिल्म 'पीके' जगह बनाए हुए है. कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ इस मुकाम पर पहुंची सलमान खान की यह फिल्म क्या 'पीके' का यह रिकॉर्ड तोड़ने में भी कामयाब होगी यह देखना दिलचस्प होगा. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'बजरंगी भाईजान' की इस कामयाबी पर ट्वीट करते हुए लिखा, '5 अगस्त 1994 को आज ही के दिन रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने इतिहास रचा. और आज 5 अगस्त 2015 में 'बजरंगी भाईजान' ने 300 करोड़ रुपये कमाकर नया इतिहास रचा है.

सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के तीसरे हफ्ते शुक्रबार को 4.11 करोड़ की कमाई की, रविवार को 9.07 करोड़ रुपये कमाए, मंगलवार को 2.63 करोड़ रुपये और बुधवार को 2.45 करोड़ रुपये की कमाई कर देखभर में अबतक 300.06 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement