सलमान की अगली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का उनके फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच सलमान के फैन्स की धड़कने और तेज हो गई हैं क्योंकि शाहरुख खान ने हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' में सलमान के लुक को ट्वीट कर रिलीज किया है.
शाहरुख ने इस दिलचस्प ट्वीट में लिखा है, 'मेरा मानना है एक हीरो होने से बढ़कर एक भाई होना ज्यादा बड़ा है.'
I believe Being a brother is bigger than
being a Hero. ‘Bhaijaan’ coming Eid 2015. How do u like the first look? pic.twitter.com/r1OZYLCVhX
— Shah Rukh
Khan (@iamsrk) May 26,
2015
शाहरुख ने इस ट्वीट के साथ 'बजरंगी भाईजान' में सलमान की लुक की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सलमान गले में भगवान हनुमान की गदा की लुक का लोकेट पहने नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में सलमान का चेहरा छिपाया गया है. इसके अलावा शाहरुख ने ट्वीट में 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज की जानकारी भी दी है. सलमान की फिल्म को ट्विटर पर प्रमोट करने की रेस में शाहरुख के अलावा आमिर खान भी शामिल हैं. आमिर खान ने भी ट्विटर पर सलमान की 'बजरंगी भाईजान' की लुक वाली तस्वीर को पोस्ट किया है और ट्विट कर कहा है, 'जल्द आ रहे हैं'
Coming soon... pic.twitter.com/3GJqHv6drK
— Aamir Khan
(@aamir_khan) May
26, 2015