बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली एक्शन फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) से यू-ए सर्टिफिकेट मिला है.
इस खबर को सलमान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने ट्वीटर पर उनके प्रशंसकों के साथ शेयर किया.
Yeah we got a UA certificate from the censor board ! @kabirkhankk @minimathur @BeingSalmanKhan @aaysharma @amarbutala @justbeinggarima
— Arpita Khan Sharma (@khanarpita) July 11, 2015
अर्पिता ने ट्वीट किया , 'हमें सेंसर बोर्ड से यू-ए प्रमाणपत्र मिला है.' सलमान खान फिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म में करीना
कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी अभिनय किया है. इसका निर्देशन सलमान के साथ 'एक था टाइगर' बना चुके कबीर खान ने किया
है.यह फिल्म 17 जुलाई को ईद के अवसर पर रिलीज हो रही है.
इनपुट: भाषा