सलमान खान और करीना कपूर की हाल ही में रिलीज हुई चर्चित फिल्म 'बजरंगी भाईजान' एक के बाद एक तमाम रिकार्ड्स तोड़ने पर तुली हुई है. फिल्म न सिर्फ इंडिया बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है.
गौर करने वाली बात यह है कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि 'बजरंगी भाईजान' आज विश्व भर में अपने कलेक्शन का 500 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी.
सूत्रों के अनुसार फिल्म ने 2 हफ्ते में ओवरसीज मार्केट में 127 करोड़ और इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 368 करोड़ की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म विश्व भर में अभी तक 395 करोड़ से ऊपर की कमाई अभी तक कर चुकी है. इसीलिए आज उम्मीद है कि यह 500 करोड़ का आंकड़ा भी छू ही लेगी.
इस हिसाब से कबीर खान की यह फिल्म एस एस राजामौली की 'बाहुबली' पर भारी पड़ी.