लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' भारत में सभी सिनेमाघरों में एक साथ ईद पर रिलीज हो रही है.
ईद के मौके को देखते हुए इस फिल्म को हिट माना जा रहा है. लेकिन सलमान की ये फिल्म पाकिस्तान में ईद के दिन रिलीज नहीं होगी. पाकिस्तानी दर्शकों और सलमान के फैन को इस फिल्म के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
पाकिस्तानी में ईद वाले दिन दो पाकिस्तानी फिल्में रिलीज हो रही हैं और उन फिल्मों के बिजनेस को देखते हुए पाक सरकार ने ये फैसला लिया है. पाकिस्तानी फिल्मों के साथ 'बजरंगी भाईजान' का टकराव ना हों और सिनेमाघरों में टिकटों का बंटवारा ना हो इसलिए ऐसा किया गया है.
साथ ही 'बजरंगी भाईजान' को ईद के एक हफ्ते बाद रिलीज करने का फैसला लिया गया है. पाक में सलमान के बहुत प्रशंसक है और पाक में इसके सफल होने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही हैं. लेकिन पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अभी तक 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज डेट नहीं बताई हैं.