सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नया कव्वाली सॉन्ग भर दो झोली मेरी रिलीज हो गया है.
इस शानदार गाने को साल की बेहतरीन
कव्वाली सॉन्ग कहा जा सकता है. इस गाने को फिल्म के लीड एक्टर सलमान खान और सिंगर अदनान सामी पर फिल्माया गया है. इस गाने को आवाज
भी अदनान सामी ने दी है. अदनान कव्वाल के गेटअप में बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. उनका यह नया लुक उनके फैन्स के लिए एक खास तोहफा है. इस गाने को संगीत दिया है प्रीतम ने और इसके बोल लिखे हैं कौसर मुनीर ने.
देखें फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नया गाना 'भर दो झोली मेरी':