scorecardresearch
 

हिंदी और उर्दू में है 'बजरंगी भाईजान' का पोस्टर

सलमान खान की फिल्म हो और कोई खास बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. 'बजरंगी भाईजान' का जब से प्रचार शुरू हुआ सलमान खान उर्दू और हिंदी दोनों ही भाषाओं में ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement
X
Film 'Bajrangi Bhaijaan' poster
Film 'Bajrangi Bhaijaan' poster

सलमान खान की फिल्म हो और कोई खास बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. 'बजरंगी भाईजान' का जब से प्रचार शुरू हुआ है सलमान खान उर्दू और हिंदी दोनों ही भाषाओं में ट्वीट कर रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर का इंतजार चल रहा है और फिल्म के निर्माताओं ने इसका उर्दू और हिंदी पोस्टर जारी किया है. सलमान खान  पोस्टर में फिल्म के कैरेक्टर पवन के गेटअप में नजर आ रहे हैं. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के सीईओ अमर बुटाला फिल्म के प्रमोशन के बारे में कहते हैं, 'बजरंगी भाईजान' इस साल की बहुप्रतीक्षित फैमिली ऐंटरटेनर में से एक है. फिल्म को लेकर बाजार में काफी सुर्खियां हैं तो हम हर लाॅन्च पर कुछ न कुछ अलग कर रहे हैं. फिल्म का टीजर पोस्टर शाहरुख खान और आमिर खान ने लाॅन्च किया था. और अब हम फिल्म के पोस्टर को तीन भषाओं अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू में रिलीज कर रहे हैं. ताकि यह हर वर्ग तक पहुंच सके.'

फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं और इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement