scorecardresearch
 

सलमान ने यूपी सरकार को 'बजरंगी भाईजान' को टैक्स फ्री करने पर कहा शुक्रिया

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उनकी हालिया फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर देने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया है.

Advertisement
X
Salman khan
Salman khan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने उनकी हालिया फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर देने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया है.

Advertisement

49 साल के एक्टर सलमान खान ने गुरुवार को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. हम उत्तर प्रदेश सरकार का आभार जताते हैं.'

'बजरंगी भाईजान' शुरुआती हफ्ते में 100 करोड़ से ज्यादा  की कमाई करने वाली फिल्म की श्रेणी में शामिल हो गई है.

फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसे कर मुक्त करने की अपील की थी. मुलाकात के दौरान अखिलेश ने कबीर से कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं मौजूद हैं.

राज्य सरकार 'तेवर', 'मिस टनकपुर हाजिर हो', 'हमारी अधूरी कहानी' और 'मसान' को भी टैक्स फ्री करने की घोषणा की है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement