सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने रिलीज के 10वें दिन भी अपनी पूरी रफ्तार में है. बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए फिल्म ने 10 दिन में ही 240.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
शुरुआती 10 दिनों में फिल्म की कमाई की रफ्तार
को देखते हुए दूसरे हफ्ते में भारतीय बाजार में इसकी कलेक्शन 300 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि इस फिल्म ने
आमिर खान की 'पीके' और 'धूम-3' के 9 दिनों मे रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया है. फिल्म ने शनिवार को ताबड़तोड़ बढ़त बनाते हुए
19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि रविवार को रिकॉर्ड 24.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#BajrangiBhaijaan is the HIGHEST grosser of 2015 [so far]. Total: ₹ 240.72 cr [Fri-Sat biz revised
by Eros]. Now galloping towards ₹ 300 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2015
#BajrangiBhaijaan continues its DREAM RUN. Week 2: Fri 12.80 cr, Sat 19.25 cr, Sun 24.05 cr.
Total: ₹ 240.72 cr. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2015
रिलीज के 10वें दिन जहां बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्मों में शुमार आमिर खान की PK ने 22.50 की कमाई की थी, वहीं 'धूम-3' 19.50 करोड़ की कमाई ही कर पाई थी. जबकि सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' ने 24.05 करोड़ रुपये की कमाई की है. बॉलीवुड में अभी तक सबसे जल्दी 200 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों में 'पीके' और 'धूम-3' का नाम था. दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के 9वें दिन 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी. 'बजरंगी भाईजान' भी रिलीज के 9वें दिन इस क्लब में आ चुकी है, जबकि 9वें दिन कमाई के मामले में इस फिल्म ने बाकी दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था.
#BajrangiBhaijaan Fri 27.25 cr, Sat 36.60 cr, Sun 38.75 cr, Mon 27.05 cr, Tue 21.40 cr, Wed
18.02 cr, Thu 15.55 cr. Total: ₹ 184.62 cr. WOW!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 24, 2015
आमिर खान की 'पीके' ने जहां 9वें दिन 214 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ क्लब में एंट्री मारी थी, वहीं 'धूम-3' रिलीज के बाद 9 दिन में 207.5 करोड़ रुपये कमा पाई थी. जबकि इन सब को पीछे छोड़ते हुए सलमान खान की फिल्म ने 9 दिन में सबसे ज्यादा 217.82 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
कमाई ने ऐसे पकड़ी रफ्तार
दिलचस्प बात यह है कि 'बजरंगी भाईजान' की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. फिल्म ने रविवार को 24.05 करोड़
और शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. जबकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई 13.15 करोड़ रुपये थी. खास बात यह भी है एक
साल पहले 25 जुलाई को ही सलमान खान की 'किक' भी रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी 200 करोड़ क्लब में शामिल है. ऐसे में
'बजरंगी भाईजान' सलमान खान की दूसरी फिल्म है, जो इस एलिट क्लब का हिस्सा बनी है.
इससे पहले रिलीज के दिन यानी 17 जुलाई को जहां फिल्म ने 27.25 करोड़ की कमाई की, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 36.60 करोड़, तीसरे दिन 38.75 करोड़, चौथे दिन 27.05 करोड़, 5वें दिन 21.40 करोड़ और छठे दिन 18.02 करोड़ रुपये की कमाई की.