इस साल की दो बड़ी सुपरहिट फिल्मों 'बजरंगी भाईजान' और 'बाहुबली' की स्क्रिप्ट लिखने वाले 72 साल के कोदुरी वेंकट विजयेन्द्र प्रसाद पाकिस्तान जाना चाहते हैं. वह भी वैसे ही बॉर्डर क्रॉस कर चाहते हैं जैसे फिल्म में सलमान खान बॉर्डर क्रॉस करते हैं लेकिन वह कानूनी रूप से पाकिस्तान जाना चाहते हैं.
एक राष्ट्रीय अखबार से बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि अगर उन्हें कोई बुलाए तो वह पाकिस्तान जरूर जाना चाहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के रिश्ते अभी इतने खराब नहीं हैं. यही वजह है कि फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म दोनों देशों की आवाम को जोड़ सकती है. लेकिन राजनैतिक पार्टियां ऐसा होने नही देंगी.'
प्रसाद 'बाहुबली' के डायरेक्टर एस एस राजमौली के पिता हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'बाहुबली' एक सस्पेंस जॉनर की फिल्म है. कुछ लोगों ने पहले पार्ट में जबरदस्त सस्पेंस होने की वजह से यह भी कहा है कि उन्हे दूसरे पार्ट का इंतजार करना बहुत अखर रहा है. मैं उन लोगों से सहमत हूं और इसे एक सुझाव की तरह लेता हूं.