scorecardresearch
 

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नया गाना 'जिंदगी कुछ तो बता' रिलीज

'बजरंगी भाईजान' का नया गाना यकीनन सलमान खान के फैन्स का दिल छू लेगा. इस गाने के बोल हैं 'जिंदगी कुछ तो बता'.

Advertisement
X
Salman Khan, Nawazuddin Siddiqui and Harshaali Malhotra
Salman Khan, Nawazuddin Siddiqui and Harshaali Malhotra

'बजरंगी भाईजान' का नया गाना यकीनन सलमान खान के फैन्स का दिल छू लेगा.

Advertisement

इस गाने के बोल हैं 'जिंदगी कुछ तो बता'. इस गाने को सलमान खान , नवाजुद्दीन सिद्दीकी और क्यूट बेबी हर्षाली मल्होत्रा पर फिल्माया गया है. गाने में इन तीनों स्टार्स के सफर को फिल्माया गया है जो की काफी मजेदार है. इस पूरे गाने को कश्मीर में फिल्माया गया है. इस गाने का संगीत दिया है प्रीतम ने और इसे गाया है जुबिन नॉटियाल और प्रि‍तम ने. इस गाने के बोल लिखें हैं नीलेश मिश्रा ने.

यह गाना इस फिल्म का पांचवा गाना है. इससे पहले गाना 'सेल्फी ले ले' , 'तू चाहिए', 'भर दो झोली मेरी' , 'आजी की पार्टी' गाने रिलीज हो चुके हैं.

देखें फिल्म बजरंगी भाईजान का नया गाना 'जिंदगी कुछ तो बता'

Advertisement
Advertisement