सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिजनेस कर रही है. कुछ दिन पहले सलमान ने इच्छा जताई थी कि बजरंगी भाईजान को टैक्स फ्री किया जाए. सलमान की इस इच्छा को यूपी सरकार ने पूरा कर दिया है. यूपी में 'बजरंगी भाईजान' टैक्स फ्री होगी.
प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने का अनुरोध किया.
इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नई फिल्म नीति ने बड़ी संख्या में फिल्म निर्माताओं को प्रदेश में फिल्में बनाने के लिए आकर्षित किया है. प्रदेश में पिछले तीन सालों में कई फिल्मों की शूटिंग हुई है और लगातार फिल्मों की शूटिंग सम्बन्धी प्रस्ताव आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माताओं को राज्य में शूटिंग करने पर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें हर सम्भव सहयोग व मदद प्रदान की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए दो फिल्म सिटी बनाए जाने की कार्यवाही चल रही है. उन्होंने कहा कि दोनों फिल्म सिटी पर कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा और इनसे लगभग 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.