scorecardresearch
 

'बाला' को मिला दर्शकों का प्यार, आयुष्मान ने यूं जताया आभार

आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जिसके बाद अब फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे आयुष्मान ने अपने फैंस का आभार जताया है.

Advertisement
X
बाला (फाइल फोटो)
बाला (फाइल फोटो)

Advertisement

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जिसके बाद अब फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे आयुष्मान ने अपने फैंस का आभार जताया है.

लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है. फोटो के साथ आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा है, 'आज ये फिल्म मेरी नहीं है. ये कहानी सिर्फ बाला की नहीं है. उन सभी बाला जैसे सड़क पर चलते लोगों की है जो खुद की तलाश में हैं. प्यार के लिए शुक्रिया.'

View this post on Instagram

Aaj yeh film meri nahi hai. Aapki hai. Yeh kahaani sirf #Bala ki nahi hai. Un sabhi Bala jaise sadak pe chalte logon ki hai joh khud ki talaash mein hain. Pyaar ke liye shukriya. 🙏🏻

Advertisement

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

पहले दिन कितनी कमाई की?

बता दें कि 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही कमाई के मामले में कमाल कर दिया है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की.

इससे पहले आयुष्मान ड्रीम गर्ल, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में जर आ चुके हैं. हालांकि कमाई की बात करें तो बाला का फर्स्ट डे बिजनेस ड्रीम गर्ल (10.5 करोड़), बधाई हो (7.35 करोड़), आर्टिकल 15 (5.02 करोड़) और अंधाधुन (2.70 करोड़) के बिजनेस से ज्यादा रहा.

Advertisement
Advertisement