scorecardresearch
 

बाला की सक्सेस के बाद आयुष्मान ने शेयर की शर्टलेस तस्वीर, लिखा ये मैसेज

आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीर वाली एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी के शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, एक बेवकूफ (Nerd) की तरह.

Advertisement
X
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना एक के बाद एक हिट्स दे रहे हैं. बॉलीवुड में आयुष्मान एक ऐसे के रोल में स्थापित हो चुके हैं जो हल्की से हल्की स्टोरी को भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करवा सकते हैं. हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला ने भी 100 करोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बिल्कुल नजदीक है.

आयुष्मान ने हाल ही में अपने फैंस को शुक्रिया कहा था. इसके अलावा भी आयुष्मान खुराना अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं. हाल ही में आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस तस्वीर वाली एक स्टोरी शेयर की है. स्टोरी के शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा, एक बेवकूफ (Nerd) की तरह.

ayushmannk_74791856_157669935610394_6196132160528429059_n_2019-11-18-12-26-44_original_111819062243.jpg

आयुष्मान खुराना- भूमि पेडनेकर और यामी गौतम से सजी इस फिल्म को पहले दिन ही टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने 10.15 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. धीरे-धीरे फिल्म ने महज 10 दिन में 90 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बाला ने 100 करोड़ का कारोबार किया है. एक्टर ने फिल्म की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की थी.

Advertisement

फिल्म के कलेक्शन से यह साफ है कि यह जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. जहां आयुष्मान और यामी की यह तीसरी वहीं भूमि की यह दूसरी 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म होगी. अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं बाला की कहानी गंजेपन से परेशान एक आदमी की कहानी है. इसमें भूमि पेडनेकर ने सांवली लड़की का और यामी गौतम ने टि‍क-टॉक स्टार का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement