आयुष्मान खुराना की कॉमेडी ड्रामा बाला तेजी से 100 करोड़ के क्लब की ओर बढ़ रही है. पहले दिन से अच्छी कमाई कर रही बाला ने सात दिन में 70 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर लिया है. ये है बाला का अब तक का कलेक्शन.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बाला के सात दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. उन्होंने लिखा है कि आयुष्मान खुराना स्टारर बाला ने अपनी पिछली फिल्म ड्रीम गर्ल की बराबरी कर ली है. जहां पहले हफ्ते में ड्रीम गर्ल ने 72.20 करोड़ का कलेकशन किया था वहीं बाला ने भी सात दिन में 72.24 करोड़ की कमाई कर ली है.
8 नवंबर को रिलीज बाला ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़ और गुरुवार को 5.31 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 72.24 करोड़ हो गया है. आंकड़ों पर ध्यान दें तो फिल्म ने वीकेंड्स में शानदार कमाई की है. उम्मीद की जा रही है अगले हफ्ते फिल्म और भी बेहतर कमाई करेगी.#Bala is fantastic... Plexes were super-strong... Collects in same range as #DreamGirl [Week 1: ₹ 72.20 cr]... Should score at multiplexes in Week 2... Fri 10.15 cr, Sat 15.73 cr, Sun 18.07 cr, Mon 8.26 cr, Tue 9.52 cr, Wed 5.20 cr, Thu 5.31 cr. Total: ₹ 72.24 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2019
इन दोनों के सामने कितना टिक पाएगी बाला-
बाला की टक्कर इस हफ्ते मरजावां और मोतीचूर चकनाचूर से होगी. सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख और तारा सुतारिया स्टारर मरजावां शुक्रवार 15 नवंबर को रिलीज हो गई. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अथिया शेट्टी की मोतीचूर चकनाचूर भी 15 नवंबर को रिलीज हुई है. फिलहाल इन दोनों फिल्मों के पब्लिक रिव्यूज नहीं आए है लेकिन क्रिटिक्स ने दोनों फिल्मों को नेगेटिव रिव्यू दिए हैं.