आयुष्मान खुराना की बाला ने नौवें दिन भी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है. पहले हफ्ते 70 करोड़ के कलेक्शन के बाद अब दूसरे हफ्ते भी फिल्म अपना जादू दिखा रही है. फिल्म का कलेक्शन यही इशारा कर रहा है कि बाला जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म बाला के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. फिल्म ने नौवें दिन शनिवार को 6.73 करोड़ का कारोबार किया है. कुल मिलाकर अब फिल्म का कलेक्शन 82.73 करोड़ हो गया है. इससे पहले आठवें दिन शुक्रवार को फिल्म ने 3.76 करोड़ कमाए थे.
#Bala jumps on [second] Sat... Multiplexes - its core audience - driving its biz... Should have another strong day today [Sun]... Will cruise past ₹ 90 cr mark, inching closer to ₹ 💯 cr... [Week 2] Fri 3.76 cr, Sat 6.73 cr. Total: ₹ 82.73 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 17, 2019
ये हैं आठ दिन के कलेक्शन-#Bala is steady... Biz should gather momentum on [second] Sat and Sun... Multiplexes should witness substantial growth, taking it closer to ₹ 100 cr mark... [Week 2] Fri 3.76 cr. Total: ₹ 76 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 16, 2019
8 नवंबर को रिलीज बाला ने पहले दिन शुक्रवार को 10.15 करोड़, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार को 18.07 करोड़, सोमवार को 8.26 करोड़, मंगलवार को 9.52 करोड़, बुधवार को 5.20 करोड़, गुरुवार को 5.31 करोड़, शुक्रवार को 3.76 करोड़ का कलेक्शन किया था.
सौ करोड़ पहुंचा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आयुष्मान खुराना-भूमि पेडनेकर और यामी गौतम से सजी इस फिल्म को पहले दिन ही टिकट खिड़की पर बंपर ओपनिंग मिली थी. फिल्म ने 10.15 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. धीरे-धीरे फिल्म ने महज आठ दिन में 76 करोड़ का आंकड़ा छू लिया. इसके अलावा वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में बाला ने 100 करोड़ का कारोबार किया है. एक्टर ने फिल्म की इस अचीवमेंट पर खुशी जाहिर की थी.
View this post on Instagram
अमर कौशिक के निर्देशन में बनी बाला दर्शकों को पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी एक गंजे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें आयुष्मान ने गंजे आदमी का रोल प्ले किया है. उनके अलावा भूमि ने सांवली लड़की का और यामी ने टिक-टॉक स्टार का किरदार निभाया है. तीनों कलाकारों ने अपने किरदारों को पूरी तरह जस्टिफाई किया है.