आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म बाला को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म रिलीज से पहले ही कंटेंट से लेकर गानें चुराने तक के लिए कॉन्ट्रोवर्सी में बनी हुई है. आयुष्मान खुराना फिल्म की स्टार कास्ट के संग प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर और यामी गौतम हैं. हाल ही में फिल्म का एक फनी टीजर जारी किया गया है जिसमें भूमि पेडनेकर, आयुष्मान की खिंचाई करती नजर आ रही हैं.
आयुष्मान ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये खट्टी-मीठी नोकझोंक वाली दोस्ती को देखने आइयेगा जरूर, 7 नवंबर को. टीजर में दिखाया गया है कि आयुष्मान, दुकान पर कुछ सामन लेने आए हुए हैं. वहां पर भूमि पहुंचती हैं और आयुष्मान का मजाक उड़ाना शुरू कर देती हैं. वे उनके सिर की तुलना चांद से करती हैं और चांद पर बनें गानों का जिक्र करने लगती हैं. ये सुनकर आयुष्मान चिढ़ जाते हैं और दुकान छोड़ कर बिना कुछ सामान लिए वहां से चले जाते हैं, मगर भूमि आदत से बाज नहीं आती हैं और उनका मजाक उड़ाना जारी रखती हैं.
Yeh khatti-meethi, nok-jhok vali dosti ko dekhne aaiyega zaroor, 7th November ko! 😉https://t.co/GlKa61KZ5L#Bala #DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @MaddockFilms @JioCinema @jiostudios @jaavedjaaferi @saurabhshukla_s #SeemaPahwa @nowitsabhi
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 29, 2019
बाला की बात करें तो फिल्म का निर्देशक अमर कौशिक ने किया है जबकी इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है. ये मूवी 7 नवंबर, 2019 को रिलीज की जाएगी. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान के पास इन दिनों फिल्मों की कमी नहीं है. एक्टर के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. बाला के अलावा वे शुभ मंगल सावधान या फिर गुलाबो सिताबो जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
कुछ समय का ब्रेक चाहते हैं आयुष्मान खुराना
बता दें कि आयुष्मान पिछले काफी समय से लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे कुछ समय के लिए ब्रेक चाहते हैं और परिवार को वक्त देना चाहते हैं.