आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड का एक्सपेरिमेंटल एक्टर कहा जाता है क्योंकि उनकी फिल्में हटकर होती है. हाल ही में उन्होंने कानपुर में बाला फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है लेकिन यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है. मार्च में असिस्टेंट डायरेक्टर कमलकांत चंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान के खिलाफ फिल्म की कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था.
अब कमल ने कोर्ट के निर्णय से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करने पर आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स पर सेक्शन 420 (धोखाधड़ी) और सेक्शन 406 (विश्वासघात) के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. कमल ने आरोप लगाया कि पिछली सुनवाई 19 अप्रैल को हुई थी. इस दौरान आयुष्मान और उनकी टीम के वकील ने गलत जानकारी दी कि फिल्म अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज में है.
Excitement is in the hair.. err air!
The shooting for #Bala begins today! 🎬#DineshVijan @amarkaushik @bhumipednekar @yamigautam @saurabhshukla_s @jaavedjaaferi #SeemaPahwa @MaddockFilms @JioCinema pic.twitter.com/xxvl329Zx1
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 6, 2019
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना ने कुछ समय पहले ट्ववीट किया था कि बाला की शूटिंग को 6 मई से शुरू कर दिया गया है. ये सुनने के बाद कमल कांत काफी निराश नज़र आए. कमल ने कहा, 'कोर्ट के निर्णय से पहले फिल्म की शूटिंग शुरू करना गलत है. पिछली सुनवाई के दौरान उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट तैयार करने में समय लगेगा. ऐसे में उन्होंने 15 दिन में शूटिंग कैसे शुरू कर दी? इसका मतलब ये है कि उन्होंने कोर्ट में गलत जानकारी दी. मैंने चार दिन पहले वैकेशन बेंच को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे अगली सुनवाई यानि 10 जून तक इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन तब तक मेकर्स तो फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर चुके होंगे.'
इस मामले को लेकर आयुष्मान की लीगल टीम ने कहा, ''चूंकि मामला कोर्ट में है तो इस पर हम कुछ कमेंट नहीं करेंगे. हमारी स्क्रिप्ट ओरिजनल है और इसे हम कोर्ट में दिखाएंगे. प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने कहा, 'अदालत ने न तो वादी को राहत दी है और न ही फिल्म को आगे बढ़ाने से रोकते हुए कोई आदेश पारित किया है.'