scorecardresearch
 

आयुष्मान की बाला का लव ट्रैक रिलीज, दिखी प्यार-तकरार की रोलर कोस्टर राइड

गाने के बोल हैं- प्यार तो था. इसे जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने गाया है. गाने में आयुष्मान और यामी की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

Advertisement
X
बाला का पोस्टर
बाला का पोस्टर

Advertisement

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म बाला चर्चा में बनी हुई है. फिल्म का लव ट्रैक रिलीज हो गया है. गाने को यामी गौतम और आयुष्मान खुराना के ऊपर फिल्माया गया है. सॉन्ग में आयुष्मान और यामी की लव जर्नी को दिखाया है कि कैसे वो प्यार में पड़ते हैं और फिर शादी करते हैं और अलग हो जाते हैं. गाने में हैप्पी मोमेंट के साथ इमोशनल पलों की एक रोलर कोस्टर राइड देखने को मिल रही है.

गाने के बोल हैं- प्यार तो था. इसे जुबिन नौटियाल और असीस कौर ने गाया है. सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. गाने में आयुष्मान और यामी की केमिस्ट्री जबरदस्त है.

यहां देखें गाना...

फिल्म बाला की बात करें तो बता दें कि इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में आयुष्मान गंजेपन से परेशान हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी. मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. बता दें कि फिल्म बाला रिलीज से पहले ही विवादों में भी आ गई. इस फिल्म पर कॉपीराइट वॉइलेशन यानी कंटेंट चुराए जाने के आरोप लगे.

Advertisement

फिल्म के सर मुंडवाना चाहते थे आयुष्मान खुराना

इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना बाल्ड होना चाहते थे. एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने कहा था- मैं इस रोल के लिए अपना सर मुंडवाना चाहता था, लेकिन मैं ऐसा कर नहीं सका क्योंकि फिल्म के दौरान हमें गंजेपन के अलग अलग स्टेज को दिखाना है. मुझे रोज तैयार होने में 2 से ढाई घंटे लगते थे.

Advertisement
Advertisement