ड्रीम गर्ल के बाद आयुष्मान खुराना की एक और कॉमेडी फिल्म बाला आने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर लोग भी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.
मजेदार ट्रेलर से यहीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयुष्मान की इस फिल्म में भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी. लोग आयुष्मान के गंजे लुक को पसंद कर रहे हैं. वहीं आयुष्मान खुराना के बाला के साथ ही सनी सिंह की फिल्म उजड़ा चमन भी आ रही है. दोनों में लीड एक्टर्स का बाल्ड लुक और एक जैसी कहानी की लोग तुलना भी कर रहे हैं.
यह लोगों को फनी लग रहा है. एक यूजर ने केश किंग इस्तेमाल करने के बाद आयुष्मान का लुक शेयर किया है. इसमें आयुष्मान लंबे बालों में नजर आ रहे हैं.
after using kesh king 😂😂😂 pic.twitter.com/guKYvc05E8
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) October 10, 2019Advertisement
एक यूजर ने लिखा है, "गंजो का क्लैश".Dr Batra fixed it 🦱🦱🦱🦱🦱🦱🦱🦱🦱🦱😂#Bala #BalaTrailer pic.twitter.com/CltZkmdjqP
— Tweetera🐦 (@DoctorrSays) October 10, 2019
Clash of the BALDS . #Bala vs #UjdaChaman on November 8. Feeling bad for #UjdaChaman though . pic.twitter.com/yEgT4FdKJf
— Sumit kadel (@SumitkadeI) October 10, 2019
Dr Batra is the most worried person currently, with everyone in Bollywood being OK with baldness.
😹😹😹#Bala #Housefull4Trailer #UjdaChaman pic.twitter.com/7doC6sWrvl
— Shri Ram Maheshwari (@maheshwarisr) October 10, 2019
वहीं एक यूजर ने दोनों फिल्मों की तुलना करते हए लिखा है, "बाला का ट्रेलर बहुत अच्छा है और यह जरूर हिट होगी लेकिन उजड़ा चमन का ट्रेलर बेहतर था और मेन विषय को ज्यादा बेहतर तरीके से पेश किया गया है. ये मेरी राय है."
एक यूजर ने लिखा है, "बच्चे- ऋतिक vs टाइगर, आदमी- Krk vs समोसा ब्रदर, लीजेंड्स- टकला vs टकला."
Kids-#HrithikvsTiger
Men - #KrkvsSamosaBrother
Legends-#taklaVsTakla#Bala#UjdaChaman pic.twitter.com/slR2bJ3bjX
— Aman (@akshay0617) October 10, 2019
गंजे युवा के किरदार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन के 'टीटू', एक्टर ने किया ये पोस्ट
एक यूजर ने बच्चे की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है, "मेरा बाला चैलेंज, क्या तुम मुझे इस क्यूटनेस में हरा सकते हो."Anxiety, everytime i think i don't have it anymore:#Bala #BalaTrailer pic.twitter.com/WSAwm5YfH6
— no love (@bhavyamishraa) October 10, 2019
My #bala challenge, can u beat this cuteness @akshaykumar @Riteishd @karanjohar pic.twitter.com/GsWEPIN5Xr
— vikas kathait (@vikaskathait_) October 9, 2019
बता दें अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं बाला में आयुष्मान खुराना के अलावा भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं फिल्म उजड़ा चमन में सोनू के टीटू के स्वीटी फेम सनी सिंह और टीवी एक्ट्रेस मानवी गागरू लीड हैं. फिलहाल दोनों के ट्रेलर्स से तो कहानी का सब्जेक्ट एक ही लग रहा है.