दिवंगत बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे उन पर फिल्म बनाने जा रही हैं. वे अपने बेटे राहुल ठाकरे के साथ मिलकर यह फिल्म बनाएंगी. इस बायोपिक को उन्होंने 'साहेब' नाम दिया है.
स्मिता ठाकरे संदीप सिंह, उमंग कुमार और राशिद सईद के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म को राहुल ठाकरे डायरेक्ट करेंगे. फिल्म 2016 के मध्य में फ्लोर पर जाएगी. फिल्म निर्माता इसे 20 जनवरी, 2017 में बालासाहेब की जयंती के मौके पर रिलीज करना चाहते हैं. हालांकि फिल्म की कास्ट अभी तय की जानी है.
संदीप सिंह इस बात की पुष्टि करते हुए कहते हैं, 'हां यह सही खबर है. बिहारी होने के नाते इस फिल्म के साथ जुड़ने पर मुझे बेहद खुशी हो रही है. उन पर फिल्म बनाना वाकई काफी चुनौतीपूर्ण होगा.'
संदीप सिंह इससे पहले 'राउडी राठौर', 'राम लीला', 'मैरी कॉम' और टीवी सीरियल 'सरस्वतीचंद्र' प्रोड्यूस कर चुके हैं. इन दिनों वे अलीगढ़ और सरबजीत पर काम कर रहे हैं. संदीप सिंह फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर भी हैं.