scorecardresearch
 

एक थी आनंदी: ये है ग्लैमर वर्ल्ड में प्रत्यूषा के चमकने और खोने की कहानी

एक सफल अभिनेत्री की खुदकुशी से सभी सन्न हैं. प्रत्यूषा बनर्जी को सीरियल बालिका-वधू से पहचान मिली. इस सीरियल के जरिये आनंदी के रूप में प्रत्यूषा बनर्जी घर-घर तक पहुंच गईं.

Advertisement
X

Advertisement

अभिनेत्री प्रत्यूषा किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक सफल अभिनेत्री की खुदकुशी से सभी सन्न हैं. प्रत्यूषा बनर्जी को सीरियल बालिका-वधू से पहचान मिली. इस सीरियल के जरिये आनंदी के रूप में प्रत्यूषा बनर्जी घर-घर तक पहुंच गईं. आदर्श बहू के रूप में प्रत्यूषा की चर्चा घर-घर में होने लगी. प्रत्यूषा बनर्जी का जन्म 10 अगस्त 1991 झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था.

बिग बॉस में दिखा प्रत्यूषा का उग्र रूप
सीरियल बालिका-वधू से विदाई के बाद प्रत्यूषा बनर्जी चर्चित रियीलिटी शो बिग बॉस सीजन-7 में पहुंचीं. जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटौरीं. शुरुआती दौर में तो प्रत्यूषा इस शो में शांत नजर आईं, लेकिन बाद में उन्होंने शो फॉर्मेट के हिसाब से खुद को ढाल लिया. शो में प्रत्यूषा को खूब वोट मिले और काफी दिनों तक शो में बनी रहीं.

Advertisement

निगेटिव किरदार के साथ पर्दे पर वापसी
2011 में किचन चैंपियन शो में भी प्रत्यूषा नजर आई थीं. 2011 में 'झलक दिखला जा' के मंच पर भी प्रत्यूषा दिखी थीं, लेकिन स्वास्थ्य समस्या की वजह से उन्हें मंच छोड़ना पड़ा था. चर्चित सीरियल 'ससुराल सिमर का' में भी प्रत्यूषा दिखीं, यहां बालिका-वधू वाली आनंदी निगेटिव किरदार में नजर आईं.

मकरंद के खिलाफ पुलिस थाने पहुंची थीं प्रत्यूषा
काम के अलावा विवादों की वजह से भी प्रत्यूषा सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड मकरंद के खिलाफ मुंबई के ओशीवारा पुलिस में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. प्रत्यूषा ने मकरंद पर गलत व्यवहार करने का भी आरोप लगाया था.

राहुल राज से सभी अनबन
इसके बाद प्रत्यूषा टीवी कलाकार राहुल राज के साथ कई मौकों पर नजर आईं. दोनों की मुलाकात जमशेदपुर में एक बर्थ डे पार्टी में के दौरान हुई थी. गाहे-बगाहे प्रत्यूषा राहुल राज की तारीफ करती रहती थीं. लेकिन पिछले दिनों दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थीं. राहुल राज ने प्रत्यूषा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

Advertisement
Advertisement