साउथ की फिल्म बैलून बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है लेकिन ये फिल्म लीड एक्टर जय के लिए घाटे का सौदा साबित हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने जय से डेढ़ करोड़ रुपये का हर्जाना मांग लिया है.
हॉरर फिल्म बैलून बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन फिल्म के एक्टर जय के लिए इस फिल्म में काम करना नुकसानदेह साबित हो गया है.
एमी जैकसन का First look रिलीज, 400 Cr के बजट में बन रही है 2.0
फिल्म के प्रोड्यूसर नंदकुमार और अरुण बालाजी ने फिल्म की शूटिंग में हुई देरी पर हीरो जय से 1.5 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर मांगे हैं. प्रोड्यूसर्स का कहना है कि शूटिंग के दौरान जय ने काफी अनप्रोफेशनल बिवेह किया है. इस वजह से फिल्म को बनने में एक साल से भी ज्यादा समय लग गया.
इस दौरान प्रोड्यूसर को करीब 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जय के अनप्रोफेशनल बिवेह की प्रोड्यूसर नंदकुमार और अरुण बालाजी ने प्रोड्यूसर काउंसिल में शिकायत भी की है. साथ ही काउंसिल से अनुरोध किया है कि अगर जय हर्जाने की रकम नहीं चुकाते हैं तो उन पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.
रजनीकांत की 2.0 का मेकिंग वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान