scorecardresearch
 

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने के मामले में पांचवे नंबर पर रही बैंग बैंग

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की 'बैंग बैंग' कई रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. फिल्‍म सबसे तेजी से 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली पांचवीं फिल्‍म बन गई है. पहले नंबर पर धूम3, दूसरे पर चेन्नई एक्सप्रेस और तीसरे नंबर पर 'कृष 3' है.

Advertisement
X
बैंग बैंग
बैंग बैंग

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की 'बैंग बैंग' कई रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रही है. फिल्‍म सबसे तेजी से 100 करोड़ क्‍लब में शामिल होने वाली पांचवीं फिल्‍म बन गई है. पहले नंबर पर धूम3, दूसरे पर चेन्नई एक्सप्रेस और तीसरे नंबर पर 'कृष 3' है.

Advertisement

'बैंग बैंग' 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल होने वाली 33वीं फिल्‍म है और सबसे तेज इस क्‍लब में शामिल होने वाली पांचवीं, लेकिन रितिक अपनी ही फिल्‍म 'कृष 3' से पिछड़ गए हैं. 'कृष 3' तीन दिन में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई थी. धूम 3 ने तीन दिन में 280.25 करोड़ रुपये कमाए थे, चेन्‍नई एक्‍सप्रेस ने 226.70 करोड़.

वैसे तो इस साल सलमान खान की 'किक' भी पांच दिनों में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई थी, लेकिन इसका बिजनेस 126.70 करोड़ का था, इसलिए यह चौथे नंबर पर है. ऐसे ही अजय देवगन की 'सिंघम रिटर्न्‍स' भी पांच दिन में 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई थी और इसका बिजनेस उस समय 100.45 करोड़ था, क्‍यूंकि अब 'बैंग बैंग' ने इससे ज्‍यादा कमाई कर ली है तो 'सिंघम रिटर्न्‍स' 100 करोड़ क्‍लब के चार्ट पर छठे नंबर पर खिसक गई है.

Advertisement

फिल्‍म बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है और उम्‍मीद की जा रही है कि इसकी कमाई का आंकड़ा आगे भी कई रिकॉर्ड तोड़ेगा.

Advertisement
Advertisement