सलमान खान की 'किक' साल 2014 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, लेकिन इस 'किक' का जल्द ही 'बैंग बैंग' हो सकता है. 2 अक्टूबर को रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' सबसे ज्यादा देशों में रिलीज होने का रिकॉर्ड बनाएगी.
ताजा जानकारी के मुताबिक, 'बैंग बैंग' 50 देशों में 4500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिल्म 'किक' 45 देशों में 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. हालांकि स्क्रीन्स के मामले में 'किक' आगे है, लेकिन 'बैंग बैंग' ज्यादा देशों में रिलीज होकर नया रिकॉर्ड बनाएगी. दूसरे, 'बैंग बैंग' गुरुवार को रिलीज हो रही है यानी इसे चार दिन का वीकएंड मिलेगा. इसके अलावा, गांधी जयंती और फेस्टिव सीजन होने के कारण लगातार पांच दिनों की छुट्टी फिल्म की कमाई में हीरे जड़ने का काम कर सकती है.
फॉक्स स्टार स्टूडियो (प्रोडक्शन) के सीईओ विजय सिंह कहते हैं, 'दो अक्टूबर को 'बैंग बैंग' दुनियाभर में बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज होगी. 50 देशों में इसे 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. ब्रिटेन, अमेरिका और मिडल ईस्ट में स्क्रीन्स की संख्या अब तक की सर्वाधिक होगी.'
गौरतलब है कि 'बैंग बैंग' टॉम क्रूज और कैमरन डियाज की हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' की ऑफिशियल रीमेक है. 2 अक्टूबर को ही शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की 'हैदर' भी रिलीज हो रही है. लेकिन सोशल मीडिया और सिनेमा के दीवानों के बीच शुरुआती रूझान में 'बैंग बैंग' को लेकर उत्साह ज्यादा दिख रहा है. फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक में रितिक के डांस को पहले ही सराहना मिल चुकी है.
हालांकि, कमाई के मामले में 'बैंग बैंग' को 24 अक्टूबर को शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' और 18 दिसंबर को आमिर खान की 'पीके' से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
देखें, 'बैंग बैंग' का ट्रेलर:
देखें, 'बैंग बैंग' के टाइटल ट्रैक में रितिक के डेडली मूव्स: