बीते गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 'बैंग बैंग' को भले ही अच्छे रिव्यू ना मिले हों लेकिन कमाई के मामले में ये बिल्कुल अपने नाम जैसी ही है. रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज पांच दिनों में ही डबल सेंचुरी जड़ते हुए 201.51 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
खबरों के मुताबिक 'बैंग बैंग' ने भारत में 156.41 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. वहीं, इंटरनेशनल फिल्म मार्केट में इसने 45.10 करोड़ रुपये कमाए हैं.
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन और फॉक्स स्टार स्टूडियो के प्रोडक्शन में बनीं ये फिल्म खूब कमाई कर रही है. 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में डैनी, जावेद जाफरी, जिम्मी शेरगिल, दीप्ति नवल और कंवलजीत सिंह भी हैं.