scorecardresearch
 

'बैंग बैंग' की इंडिया में कमाई 150 करोड़ के पार पहुंची

फिल्‍म 'बैंग बैंग' ने रिलीज के बाद महज चार दिनों में ही दुनियाभर से लगभग 175.61 करोड़ रुपये कमा लिए थे. लेकिन अब 'बैंग बैंग' ने देशभर में 150 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कलेक्‍शन कर ली है.

Advertisement
X
Movie Bang Bang
Movie Bang Bang

फिल्‍म 'बैंग बैंग' ने रिलीज के बाद महज चार दिनों में ही दुनियाभर से लगभग 175.61 करोड़ रुपये कमा लिए थे. लेकिन अब 'बैंग बैंग' ने देशभर में 150 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की कलेक्‍शन कर ली है.

Advertisement


रितिक-कटरीना स्टारर बैंग बैंग पांच दिन में 200 करोड़ रुपये के पार पहुंची

डायरेक्‍टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्‍म ने अब तक देशभर में 154.68 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. दुनियाभर में 'बैंग बैंग' की कमाई की बात करें तो, सूत्रों के मुताबिक फिल्‍म की कमाई 290.97 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू चुकी है.

सबसे तेज 100 करोड़ कमाने के मामले में पांचवे नंबर पर रही बैंग बैंग

रितिक रोशन और कटरीना कैफ स्‍टारर 'बैंग बैंग' जबरदस्त कमाई कर रही है. 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने सि‍र्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी 11 दि‍नों में 70 करोड़ रुपये की कलेक्‍शन की है.

Film Review: ऐक्शन का बैंग बैंग

Advertisement
Advertisement