scorecardresearch
 

बैंग बैंग मेरे करियर की सबसे आसान फिल्‍म: रितिक रोशन

भले ही फिल्म बैंग बैंग के दौरान रितिक रोशन निजी तौर पर काफी परेशानी से गुजरे हों, लेकिन उनका मानना है कि ये उनके करियर की सबसे आसान फिल्म है.

Advertisement
X

भले ही फिल्म बैंग बैंग के दौरान रितिक रोशन निजी तौर पर काफी परेशानी से गुजरे हों, लेकिन उनका मानना है कि ये उनके करियर की सबसे आसान फिल्म है.

रितिक इस फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे, जिससे उनके सर में चोट लग गई थी. इसके बाद उनको ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी. इस बारे में पूछे जाने पर रितिक का कहना है, 'चुनौतियों का सामना करने में मुझे मजा आता है. आप खुद ही सोचकर देखिए हमेशा के लिए कुछ भी नही रहने वाला. हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ करो और किसी चीज से डरो मत, यही मेरी जिंदगी का नियम है. जिस दिन से मैने ये सोचना बंद किया कि क्या बुरा हो सकता है मेरी जिंदगी में उसी दिन से सब अच्छा होना शुरू हो गया'. रितिक ने ये बातें अपनी फिल्म के टाइटल ट्रेक के लॉंचिंग के मौके पर कही.

Advertisement

रितिक ने कहा इस फिल्म के दौरान उन्होंने अपने बारे में काफी नई चीजें जानी हैं. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा अक्सर मैं फिल्म की तैयारी के लिए खुद को एक कमरे में बंद कर लेता हूं, लेकिन इस फिल्म के दौरान ऐसा करने की जरूरत नही पड़ी. मैने इस फिल्म के लिए कोई तैयारी नही की. ये अद्भुत अनुभव था. ये मेरे करियर की सबसे आसान फिल्मों में से एक है. बैंग-बैंग के टीजर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं. रितिक ने बताया कि उनके बेटे रिदान और रेहान इस फिल्म में उनके लुक से काफी खुश हैं. तलाक के बाद अक्सर बच्चों के साथ समय बिता रहे रितिक ने बताया कि मेरे बेटे 8 और 6 साल के हैं. जब उन्होंने फिल्म का टीजर देखा तो वो खुशी से उछलने लगे. 'मैने सिड (फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ) को फोन किया और अपने बच्चों के फीडबैक के बारे में बताया. मुझे खुशी है कि उन्हें फिल्म के गाने और सीन काफी पसंद आए हैं.

Advertisement
Advertisement