scorecardresearch
 

100 करोड़ की कलेक्‍शन छूने के लिए तैयार बैंग बैंग

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज के पांचवे दिन यानी आज 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म ने रविवार तक 94.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. चूंकि सोमवार को बकरीद के चलते देश के कई इलाकों में छुट्टी है, इसलिए माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सरगर्मी बनी रहेगी.

Advertisement
X
Movie 'Bang Bang'
Movie 'Bang Bang'

रितिक रोशन और कटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' रिलीज के पांचवे दिन यानी आज 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म ने रविवार तक 94.13 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. चूंकि सोमवार को बकरीद के चलते देश के कई इलाकों में छुट्टी है, इसलिए माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सरगर्मी बनी रहेगी.
Film Review: ऐक्शन का बैंग बैंग

Advertisement

फिल्म को क्रिटिक्स ने बहुत नहीं सराहा है. मगर स्टार अपील, एक्शन, डांस और जबरदस्त प्रमोशन के चलते लॉन्ग वीकएंड पर पब्लिक ने बैंग बैंग को परिवार के साथ आउटिंग के मौके के तौर पर लिया.

'बैंग बैंग' के लिए 72 वेबसाइट बैन

उधर विशाल भारद्वाज की फिल्म हैदर की बात करें तो हजार से भी कम स्क्रीन पर रिलीज होने के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए है. 

रिलीज होने के साथ 'किक' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'बैंग बैंग'

शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और तब्बू की इस फिल्म को क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना मिली है. यह अब तक 27 करोड़ रुपये कमा चुकी है. यानी एक दो दिन में फिल्म अपनी लागत वसूलकर मुनाफा देना शुरू कर देगी.

Advertisement
Advertisement