scorecardresearch
 

बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम बोलीं-मुंबई ने मुझे प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के अहम सत्र वर्किंग इन टू वर्ल्ड: लोकल स्टोरीज, ग्लोबल स्क्रीन्स में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने शिरकत की.

Advertisement
X
पाओली दाम
पाओली दाम

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के अहम सत्र वर्किंग इन टू वर्ल्ड: लोकल स्टोरीज, ग्लोबल स्क्रीन्स में बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन मनोज्ञा ने किया.

इस सत्र में कोलकाता से मुंबई आने के सवाल पर पाओली डेम ने कहा कि उन्हें सिनेमा का हिस्सा बनकर खुशी है. मैं जब मुंबई गई मुझे काफी सम्मान मिला. मुझे प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया गया. शूट के दौरान भी मुझे काफी सम्मान मिला. कोलकाता से ज्यादा मुंबई में मेरे दोस्त है.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017: कोलकाता पहुंचा विचारों का सबसे बड़ा मंच

पाओली ने आगे कहा- मुम्बइया सिनेमा का विस्तार बड़ा है. साउथ की तरह. इनके मुकाबले बंगाल का मार्केट छोटा है. छोटी जगह में लोगों को फिल्म के बारे इमं बताना, यानी मार्केटिंग और प्रमोशन में आसानी होती है. लोग आकर सिनेमा भी देख लेते हैं. उन्होंने कहा, लेकिन लोगों को आकर्षित करने के लिए च्वाइस ऑफ़ कंटेंट का होना भी बहुत जरूरी है.

Advertisement

बता दें कि पाओली कई बंगाली सीरियल कर चुकी हैं. 2011 में उन्हें बंगाली फिल्म चतरक से दुनियाभर में पहचान मिली थी. वे हेट स्टोरी और अंकुर अरोरा मर्डर केस फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव: आदिल हुसैन बोले- डार्क एक्टर को नि‍गेटिव रोल ही दिए जाते हैं

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के अहम सत्र में एक्टर आदिल हुसैन, सिंगर मियांग चांग और लेखक मित्रा फूकन ने शिरकत की. चिंकी और नस्लवाद का सामना करने के सवाल पर सिंगर मियांग चांग ने कहा- मेरे चेहरे की वजह से लोग मुझसे पूछते हैं कि तुम कहां से हो? उन्होंने कहा, रेसिज्म से निपटने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि उसका जवाब मुस्कान से दिया जाए. कहा- भारत के दूसरे राज्यों की तुलना में पूर्वोत्तर के लोगों की स्वीकार्यता कम है. लेकिन अब तक बहुत बदलाव हुए हैं.

Advertisement
Advertisement