scorecardresearch
 

रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी की रॉकस्टार म्यूजिकल फिल्म 'बैंजो' का ट्रेलर रिलीज

रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी बैंजो प्लेयर्स पर बनी फिल्म 'बैंजो' लेकर आ रहे हैं. इसमें रितेश स्ट्रीट रॉकस्टार की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
X
रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी
रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी

Advertisement

मल्टी स्टारर फिल्में करने के बाद रितेश देशमुख अब सोलो हीरो फिल्म 'बैंजो' के साथ आ रहे हैं. इस फिल्म को मराठी फिल्म 'नटरंग' और 'बालगंधर्व' के डायरेक्टर रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं.

9 अगस्त को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया. रितेश इसमें स्ट्रीट रॉकस्टार बने हैं. उनका बंबईयां स्वैग देखते ही बन रहा है. फिल्म में रितेश की हीरोइन नरगिस फाखरी हैं, जो रितेश के बैंड को इंटरनेशनल फेम दिलाने में मदद करती हैं.

 यह म्यूजिकल फिल्म भारत के बैंजो प्लेयर्स की लाइफ और जिंदगी को दिखाती है. बॉलीवुड में इसके पहले इस विषय पर कोई फिल्म नहीं बनी है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर मुंबई के लालबाग एरिया के बैंजो प्लेयर्स 'लालबाग बिट्स' भी मौजूद थे. फिल्म में भी बैंजो प्लेयर्स को दिखाया गया है.

Advertisement

 फिल्म के म्यूजिक को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है. इसके पहले विशाल-शेखर ने रवि जाधव की मराठी फिल्म 'बालक पलक' का म्यूजिक भी कंपोज किया था.

 

Advertisement
Advertisement