scorecardresearch
 

जिस दिन मेरी फिल्में औंधे मुंह गिरने लगेंगी, मैं बैंकिंग में वापस लौट जाऊंगी: परिणीति

परिणीति चोपड़ा को डर है कि एक दिन उनका फिल्मी करियर फेल हो जाएगा. इसलिए उन्होंने बैकअप प्लान तैयार कर लिया है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
29
परिणीति चोपड़ा

फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से लेकर फिल्म 'हंसी तो फंसी' तक अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में धाक जमा चुकी हैं परिणीति चोपड़ा. बॉलीवुड में कदम रखे परिणीति को सिर्फ तीन साल ही हुए हैं. लेकिन फिर भी इस बबली अदाकारा को डर है उस दिन का जब बड़े पर्दे पर उनका जादू बेअसर होने लगेगा. इसलिए उन्होंने बैकअप प्लैन अभी से तैयार कर रखा है.

Advertisement

25 साल की परिणीति ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे पास एक वैकल्पिक योजना है और मैं समझती हूं कि हर एक के पास होनी चाहिए. जिस दिन मेरी फिल्में औंधे मुंह गिरने लगेंगी मैं बैंकिंग में वापस लौट जाउंगी. अपना घर चलाने के लिए बैंकिंग मेरे लिए सुरक्षित विकल्प है’.

शुद्ध देसी कुड़ी परिणीति चोपड़ा

फिल्मों में आने से पहले परिणीति इंवेस्टमेंट बैंकर थीं. वह 'यशराज फिल्म्स' की मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम कर चुकी हैं. परिणीति चोपड़ा ने भारत और इंग्लैंड में बैंकिंग की पढ़ाई की. विदेश में मंदी का दौर आया तो वह भारत लौट आईं. परिणीति ने बताया, ' मैंने यशराज फिल्म्स में नौकरी के लिए अप्लाई किया और मुझे नौकरी मिल गई.' वहां लगभग डेढ़ साल तक काम करने के बाद उन्हें इसी प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में एक्टिंग का भी मौका मिला. परिणीति ने बैंक टू बैक तीन फिल्में यशराज के बैनर तले ही की हैं.

Advertisement

खुद को नहीं बेचती परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने लोगों को सुझाव देते हुए कहा,' बहुत कम लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ता. अगर किसी को एक्टिंग में दिलचस्पी है तो उसे जरूर कोशिश करनी चाहिए. लेकिन उसे वैकल्पिक योजना भी रखनी चाहिए. क्योंकि फिल्म उद्योग में किस्मत कब करवट बदल ले, कहा नहीं जा सकता है'.

बिकनी पहनने से परिणीति चोपड़ा को परहेज नहीं

फिल्हाल परिणीति यशराज की दो और फिल्म 'दावत-ए-इश्क' और 'किल दिल' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा वह आयुष्मान खुराना के साथ रियल्टी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' में कन्टेस्टेंट्स को एक्टिंग के गुर सिखाती नजर आएंगी.

मैं तो हूं फिलहाल सिंगलः परिणीति चोपड़ा

Advertisement
Advertisement