'आई एम अ डिस्को डांसर', 'तम्मा तम्मा लोगे' और 'ऊह ला ला ला' जैसे मशहूर गाने देने वाले गायक-संगीतकार बप्पी लहरी को सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
वह कहते हैं कि इस तरह की प्रशंसा उन जैसे दिग्गजों को जिंदा रखे हुए है. बप्पी ने एक बयान में कहा, 'अच्छा लगता है कि जब दर्शक आपको प्यार देते हैं. यही प्रशंसा हमें जिंदा और सक्रिय रखती है. मैं अगस्त में होने वाले सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं.'
यह फिल्म फेस्टिवल 7 से 14 अगस्त तक आयोजित होना है. इसमें बप्पी अपनी नई एलबम 'स्लमस्र्ट्स से सनसनी भी पैदा करेंगे.
बप्पी लहरी ने यह भी कहा, 'मैं 36 सालों से मुंबई में हूं. 'स्लमस्र्ट्स' उन बच्चों को मेरा नमन है, जिनके दिलों में जुनून और होंठों पर सरगम है.'
इनपुट: IANS