टीवी सीरियल्स की दुनिया में इस हफ्ते बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ने दर्शकों का ध्यान खींचने में सफलता पाई. सलमान खान के लिए ये टीआरपी बेहद खास है, क्योंकि इस हफ्ते उन दो शोज ने जगह बनाई है, जिनमें एक को वह प्रोड्यूस कर रहे हैं और दूसरे को होस्ट. बिग बॉस इस हफ्ते 62 लाख इम्प्रेशन्स के साथ पांचवें नंबर पर रहा.
इस हफ्ते जिस शो ने नंबर वन पॉजीशन बनाई वह स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स 2019 है, जिसे न्यू ईयर की शाम ऑन एयर किया गया था. कपिल का शो दूसरे नंबर पर और सुपर डांस चैप्टर तीसरे नंबर पर रहा. कुंडली भाग्य ने चौथे नंबर पर और बिग बॉस ने पांचवें नंबर पर जगह बनाई.बिग बॉस का इस हफ्ते फिनाले आयोजित किया गया.
Iss weekend ki alag hi hai baat! Kyunki honge aapke saath, @KapilSharmaK9! Masti aur entertainment se bhara, dekhiye #TheKapilSharmaShow, aaj se har Sat-Sun raat 9:30 baje sirf @SonyTV par. pic.twitter.com/kHvd4dL7JG
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 29, 2018
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ये हफ्ता रियलिटी शो के नाम रहा. सिर्फ एक ही फिक्शन शो कुंडली भाग्य टॉप 5 में रहा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा छठवें, नागिन 3 सातवें, ये रिश्ता क्या कहलाता है आठवें, कुमकुम भाग्य नौवें और शक्ति दसवें नंबर पर रहा.
दीपिका कक्कड़ पर अर्शी खान का तंज, कहा- वो BB12 जीतने के लायक नहीं थीं
पिछले हफ्ते की बात करें तो साल 2018 के जाते-जाते टीवी सीरियल्स की रेटिंग में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. 2018 के आखिरी हफ्ते की बार्क रेटिंग में अकसर नंबर 1 या 2 की पॉजिशन पर रहने वाले शो पीछे हो गए. पिछले हफ्ते नंबर वन शो रहा था डांस रियलिटी शो इंडियन आइडल 10. बता दें कि इस हफ्ते इसका ग्रैंड फिनाले एपसिड था, इस कारण इसे बड़ी टीआरपी मिली. नंबर 2 पर नागिन और नंबर 3 पर कुंडली भाग्य रहे थे.